गिधौरी-टुण्डरा मार्ग की स्थिति बेहद खराब, कई दर्जन गांव के लोग है हलाकान, समस्या बड़े-बड़े गड्ढे पोखर मे तब्दील

गिधौरी/टुण्डरा ।अंचल मे दो दिनो से मौसम करवटें बदली हुये थे और मंगलवार रात को तेज बर्फ के साथ मुसलाधार बारिश हुआ,जगह जगह पर पानी भर गया था,और जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, तथा से घर लोगों का निकलना दुभर हो गया था मंगलवार शाम मुसलाधार बारिश से गिधौरी टुण्डरा मार्ग की सडक बहुत जर्जर हो गया है दलदल कीचड से लोगों चलना फिरना मुश्किल हो गया हैबलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत टुण्डरा से अनेकों गांव का सम्पर्क जुडा हुआ है,और गिधौरी से टुण्डरा मार्ग की सडककी हालत बहुत जर्जर और जगह जगहपर बडे बडे गड्ढे होकर कुआं के आकार मे पोखर मे तब्दील हो गया है,जिसमे आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड रही है ,गिधौरी से टुण्डरा मार्ग मात्र 4किलोमीटर दुरीफर है और टुण्डरा से नरधा, बरेली सुकली ,नवरंगपुर खपराडीह, भोथीडीह ,आदि गांव आना जाना का मुख्य मार्ग है.

परंतु आज तक इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नही है ,मात्र खानापूर्ति के लिये मलहम पट्टी लगाया जाता है सडक की हालत से पता चलता है की कभी भी बडा हादसा होने का सम्भावना किए जाने से इंकार नही किया जा सकता।साथ ही गिधौरी से 2किलोमीटर दुरी टुण्डरा रोड पर गिधौरी पुलिस थाना है जहां भी आना जाना रहता है।गिधौरी से टुण्डरा मार्ग गिधौरी जैतस्तम्भ चौक कुछ पास एवं शत्रुघन साहु के घर सामने ,नहर के पास ,बांधा तालाब,एवं अंधेमोड के पास तथा टुण्डरा मार्ग पर जगह जगह किचडमय और गंदगी हो गये हैऔर टुण्डरा नगर रोड के मोहल्ले पर कई जगहों पर गड्ढे एवं पानी भरा हुआ है सडक की दुर्दशा से नगर मे जगह जगह गंदगी से सरोबर हैऔर आने जाने लोगों पर परेशानी हो रहे है।