बलौदाबाजार: सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर एस एल पवार एवं जिला आबकारी अधिकारी ज़िला बलोदाबाजार–भाटापारा आशीष कोसम के मार्गदर्शन में दिनांक 04–01-2022 को गश्त दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए मय आबकारी विभाग बलोदाबाजार द्वारा सुहेला से हथबंध मार्ग में खिलोरा ग्राम के पास में नाका लगाकर आरोपियों के बोलेरो डी. आई. वाहन रजि. नं .CG-05-AJ-3197 ( बाजार कीमत 5,00,000 ) में दिलीप चौतरे s/o टेटकू चौतरे उम्र-28वर्ष,निवासी – हथबंध,चौकी हथबंध थाना सिमगा जिला – बलोदाबाजार के आधिपत्य वाहन से 50 गत्ते के कार्टून में रखे प्रत्येक कार्टून में 50–50 नग कुल 2500 पाव विदेशी मदिरा गोवा मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 450 बल्क लीटर अवैध रूप से वाहन के पीछे ट्रॉली में रखा जिसे जप्त किया गया।
आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैर–जमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया |इसी क्रम मे निशांदेही पर सुहेला हथबंध मार्ग में खिलोरा ग्राम के पास में एक वाहन महिंद्रा मराज्जो को रोकने का प्रयास किया गया किंतु वाहन चालक ने वाहन को तेजी से सुहेला की ओर ले गया जिसका आबकारी विभाग ने अपने वाहन से पीछा किया गया सुहेला रेल्वे क्रॉसिंग गेट के बंद होने पर आरोपी ने अपने वाहन को गेट पे ही छोड़ कर भाग गया। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है वाहन महिंद्रा मरज्जो रजि. नं .CG-04-NA-4898 ( बाजार कीमत 14,00,000 ) की जांच करने पर वाहन से 09 गत्ते के कार्टून में रखे प्रत्येक कार्टून में 50–50 नग कुल 450 पाव विदेशी मदिरा गोवा मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 81 बल्क लीटर अवैध रूप से वाहन के पीछे सीट में रखा जिसे जप्त किया गया । अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैर–जमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।
कार्यवाही दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पांडे वृत्त भाटापारा–भाटापारा विपिन कुमार पाठक आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिमगा, गार्ड गोपाल यदु शेखर निर्मलकर ड्राइवर नीलकंठ एवम ओमकार धीवर ,उपस्थित रहे ।आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा को रोकने लगातार कार्यवाही की जा रही है 2 माह पूर्व मिलावटी मदिरा के प्रकरण मे 50 ली OP स्पिरिट एवम मिलावटी मशाला मदिरा जब्त कर जिले मे हो रही मिलावट को भी प्रकाश मे लाया गया था।