(गिधौरी ।मदनलाल खाण्डेकर)
गिधौरी/बिलाईगढ़। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में सरपंच एवं सचिव के द्वारा 14वे वित्त एवं 15 वे वित्त की राशि में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की शिकायत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है पंचों ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम बिलाईगढ़ से कर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग किया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में सरपंच एवं सचिव के द्वारा 14वें वित्त एवं 15 वे वित्त की राशि में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार कर बिना कार्य कराए राशि आहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पंचो एवम ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ से कर सरपंच के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाते हुए धारा 40 के तहत पद से पृथक करने एवं सचिव को बर्खास्त करने की मांग किया है।
पंचों ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि सरपंच व सचिव के द्वारा 15वे वित्त की राशि से आंगनबाड़ी भवन मरम्मत के नाम पर ₹40 हंजार व चबूतरा निर्माण के नाम पर ₹30 हंजार राशि का आहरण कर लिया गया है जबकि मरम्मत का कार्य कराया ही नहीं गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र दो एवं तीन तथा प्राथमिक शाला में तीन तीन एचपी का मोटर पंप लगाना था किंतु वहां 1- 1 एचपी का मोटर पंप लगाकर 3-3 एचपी के मोटर पंप का बिल लगाकर फर्जी आहरण कर लिया गया है।
पौधारोपण के नाम पर लाखों रुपए से अधिक राशि आहरण कर लिया गया है ।इसी तरह से 14 के वित्त के तहत नाली मरम्मत के नाम से ₹48500 का फर्जी आहरण कर लिया गया है जबकि नाली रिपेयरिंग का कार्य हुआ ही नहीं है चबूतरा निर्माण हेतु ₹48670 ,व श्मशान घाट में सेड मरम्मत के नाम पर ₹49020 का राशि का गबन कर लिया गया है। सरपंच एवं सचिव ने बिना कार्य के शासकीय राशि के फर्जी आहरण एवं दुरुपयोग पर ग्राम पंच भोलाराम सोनी, गोमती, मंजू साहू, शांति, चंद्रिका, रामेश्वरी आदि ने जांच दल गठित कर स्थल निरीक्षण व भौतिक सत्यापन जांच कराकर सरपंच के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाते हुए धारा 40 के तहत पद से पृथक करने व सचिव को बर्खास्त करने की मांग एस डी एम बिलाईगढ़ से किया है ।
इस संबंध मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ एचएल देवांगन से संपर्क करने पर बताया कि पंचों की शिकायत की जांच पंचायत इंस्पेक्टर गजेंद्र साहू के द्वारा किया गया है तथा इनके द्वारा सोमवार को जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया जावेगा।