बलौदाबाजार जिलें में कोरोना का बूस्टर डोज शुरू, शाम 4 बजे तक 486 लोगों ने लगवाया टीका

aloknews.in

आलोक मिश्रा/ बलौदाबाजार

बलौदाबाजार| जिले में हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन लाइन वर्कर सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाया जाने वाला एहतियाती डोज आरंभ हो गया है। टीकाकरण के पहले दिन इस वर्ग में शाम 4 बजें तक 486 व्यक्तियों ने टीका लगावा लिया था। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार में 55,भाटापारा 248 बिलाईगढ़ 33 कसडोल 10 पलारी 80 एवं सिमगा 60 व्यक्तियों ने टीका लगवा लिया है। देर रात तक यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रदेश सहित जिले में भी चिकित्सा स्टाफ ,फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए तीसरी खुराक दी जा रही है।


जिसे एहतियाती (बूस्टर) डोज़ कहा गया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने आशा जताई है। की टीकाकरण में अगले कुछ दिनों में तेजी आएगी ऐसी आशा है तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर ली जाएगी।

कलेक्टर ने की अपील कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि पहले दिन बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण लगवाने वाली की संख्या काफी कम है। जो की हम सब के लिए चिंता कारण बनी हुई है। उन्होंने आज जिलावासियों से अपील करते हुए कहा की 60 वर्ष से अधिक एवं फ्रंटलाइनर वर्कर जिनका बूस्टर डोज लेने का समय हो गया है वह शीघ्र ही नजदीकी निर्धारित टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण का लाभ लेवे। अपने एवं अपनो के सुरक्षा के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। कोविड से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। इसके साथ ही आज कलेक्टर ने राजस्व,पुलिस,हेल्थकेयर एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शीघ्र टीकाकरण करनें के निर्देश दिए है।