कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार/ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय के नई मंडी परिसर स्थित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। फिलहाल अस्पताल में 19 मरीजों का इलाज हो रहा है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। हमें भविष्य की स्थिति का अनुमान कर उससे निपटने की कार्य-योजना तैयार रखना होगा।

उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश प्रेमी, नोडल अधिकारी डॉ कल्याण कुरुवंशी, डीपीएम अनुपमा तिवारी से चर्चा कर सम्पूर्ण परिदृश्य की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि डीएमएफ एवं जनसहयोग से रिकार्ड समय में इस 500 बिस्तर युक्त अस्पताल का निर्माण किया गया है। अब तक 400 से अधिक लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।