बलौदाबाजार /आलोक मिश्रा
समूचा भारत देश इस वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ ही साथ 26 जनवरी 2022 को 73वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है । इसी अवसर पर न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा परिसर में भी कोविड 19 गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करते हुए गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुरूप चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर अनंत महोबे ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली ।
इस अवसर पर उन्होंने अपने ओजस्वी उदबोधन में उपस्थित जनसमूह को 73वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा सयंत्र में सुरक्षित तथा समर्पित रूप से कार्य करते हुये सयंत्र तथा देश के विकास में महती योगदान देने हेतु अपील की । इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी कर्मचारीगण तथा कामगार उपस्थित थे ।