भाटापारा के डोंगरिया में सतनामी समाज द्वारा घासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

भाटापारा सरिता ध्रुव

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरिया में सतनामी समाज द्वारा परम पूज्य संतसिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की आयोजित भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि, श्री सतीश अग्रवाल जी सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ जिसमे सभी मानव समाज को वह सभी ग्रामवासियों को परम पूज्य संतसिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर भेदभाव को दूर करने की बात कही है।

इस कार्यक्रम में सरपंच स्नेहा टंडन, सरपंच प्रतिनिधि शम्मी टंडन, उपसरपंच महेश साहू, पंकज विरेन्द्र, गोलू, शंकर, नरेश, दिपक दिलीप,राजा, पवन, कुमार, नंदू, जनी, रमेश, सुरेश, सूरज चैतकुमार, रमाशंकर, विकास, हरिलाल, श्याम लाल, राजेश, गणेश राम, संतोष, लल्लू राम, भिखम, रेशम,भूषण, सुनील, संतराम,हेमुराम, जितेन्द्र, बिहारी, रविशंकर, हरमोहन, गौरीशंकर, पप्पू,हिरेश सुरेन्द्र,मनोहर, घनश्याम, रामु नारायण, महेश, विश्राम नारायण, समेलाल, मनीराम, शांति लाल, सोनसाय , तिलक लहरें, कन्हैया वर्मा, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।