आलोक मिश्रा स्टेट हेड
भाटापारा::- संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना चुका श्री अखंड राम नाम सप्ताह के समापन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य और विशाल शोभा यात्रा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नगर आगमन हो रहा है।विधायक इंद्र साव के विशेष आग्रह पर आ रहे श्री बघेल राम भक्तों की टोलियों को सम्मानित करेंगे।
नगर का ऐतिहासिक श्री अखंड राम नाम सप्ताह का समापन मंगलवार की प्रातः 6 बजे होगा। एक सप्ताह तक अनवरत अखंड रूप से चले इस 86 वे आयोजन की समाप्ति पश्चात हवन पूजन के बाद श्री राम सप्ताह मंडप से दोपहर 2 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।इस शोभा यात्रा में लाखों की तादाद में राम भक्त श्रद्धालुगण और सैकड़ों की संख्या में राम धुन गाती विशेष वेशभूषा में रथ के आगे आगे नृत्य करती भजन मंडलियों के स्वागत के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को दोपहर 3 बजे भाटापारा आगमन हो रहा है।
क्षेत्र के विधायक इंद्र साव के अनुनय पर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री राम सप्ताह जुलूस में शामिल होकर भजन मंडलियों का स्वागत करेंगे और रथ में सवार भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेंगे।विधायक इंद्र साव ने बताया कि नगर के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में प्रदेश कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं सहित पूर्व मंत्री,विधायकों के भी आने की संभावना है। वही पूर्व मुख्यमंत्री का भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा, लिमतरा में भी कांग्रेस जन उनका स्वागत करेंगे। श्री बघेल के भाटापारा आने की सूचना से युवा कांग्रेस जनों में अपार हर्ष है और वे उन्हें नाका नंबर एक से मोटर सायकल रैली के माध्यम से कांग्रेस भवन तक लाएंगे और जानकारी अनुसार भीड़ को देखते हुए श्री बघेल पैदल ही राम सप्ताह मंडप तक भजन टोलियों और कार्यकर्ताओ के साथ जायेंगे और भगवान के रथ को भी खींचेंगे तत्पश्चात कांग्रेस द्वारा बनाए गए पंडाल में पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल भजन मंडलियों को सम्मानित करेंगे।