मस्तूरी परमानंद मिर्ज़ा
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के गांव केंवटाडीह(टांगर) शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हो रही है राशन दुकान में भारी भरकम भ्रष्टाचार और घोटाला अधिकारी मौन ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश ।
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत केंवटाडीह (टांगर) में ग्रामीणों को जिनके राशन कार्ड हितग्राहियों को शासन के द्वारा इस माह नवंबर में बोनस दिया जा रहा है जिसे केंवटाडीह (टांगर) राशन संचालक द्वारा नहीं दिया जा रहा है आईडी क्रमांक 402002119 को हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है माह नवंबर 2022 में बीपीएल परिवारो के सदस्य को अनुसार 45 से 135 किलो और प्राथमिकता राशन कार्ड वाले को 15 से 150 किलो तक चावल मिलेगा सदस्यों के अनुसार वह भी निशुल्क जो कि केंवटाडीह (टांगर) में राशन दुकान अध्यक्ष सुशीला साहू एवं राशन दुकान विक्रेता चंदराम साहू के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिससे वहां के राशन कार्ड हितग्राहियों द्वारा आक्रोश बना हुआ है
इस विषय पर जानकारी के लिए जब फूड इंस्पेक्टर अजय मौर्य को फोन कर जानकारी लिया गए तो उन्होंने बताया कि राज्य शासन के द्वारा नाम कट कर आया है।
जबकि छत्तीसगढ़ शासन ने नवंबर माह में प्राथमिकता राशन कार्ड 15 किलो 1 सदस्य के ऊपर राशन कार्ड पर बीपीएल राशन कार्ड पर एक व्यक्ति के पीछे 45kg दिया जाएगा घोषणा किया था राज्य शासन इतना चावल करोना काल में भी नहीं दिया था जिसे नवंबर माह में इतना चावल दिया जा रहा है जिसे नजरअंदाज करते हुए केंवटाडीह (टांगर) राशन दुकान संचालक एवं राशन दुकान अध्यक्ष के द्वारा वहां के हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है बोनस।