विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अगुवाई में ग्राम बोईरडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर रजत बंसल से सरपंच एवं सचिव की शिकायत की तथा गांव में आवारा मवेशियों के रख रखाव एवं चारे पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई |
बलौदाबाजार आलोक मिश्रा रोका छेका के तहत पशुओं के लिए उचित व्यवस्था नही करने पर सरपंच सचिव के विरुद्ध ग्रामीणों ने की शिकायत — बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत सुढ़ेली के आश्रित ग्राम बोईरडीह जनपद पंचायत बलौदाबाजार में रोका छेका अभियान के राज्य सरकार की योजना का पालन नही होने पर ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव…