त्रुटिवश SDM ने कलेक्टर को भेजा कारण बताओ नोटिस, बाद में मांगी माफ़ी… जानें पूरा मामला
बलौदा बाज़ार। त्रुटिवश कलेक्टर को नोटिस जारी हो गया था। इस मामले में भाटापारा एसडीएम लवीना पांडेय ने कलेक्टर डोमन सिंह को लिखित में अवगत कराते हुए माफी मांगी है। साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनारावृत्ति नहीं होने उल्लेख किया है। उन्होंने इस संबंध में बताया कि ज्ञापन के स्थान पर टंकण त्रुटिवश…