कसडोल जनपद चुनाव के दौरान बुधवार को हुई चाकूबाजी के बाद हुई मीटिंग के दौरान एसडीओपी सुभाष दास ने कड़े तेवर में कहा है वो अभी 5 दिन कसडोल में रहेंगे और इस दौरान बारीकियों से अपराधियों के गिरेबान तक पहुचेंगे।
आलोक मिश्रा स्टेटहेड कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल में अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न होने के बाद देर शाम नगर के नगर पंचायत के समीप एक दूसरे पक्षो में हुये विवाद ने थाने के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जनपद सदस्य योगेश बंजारे के पेट मे चाकू घोप दिया। आनन फानन…
