अमलीडीह कला में बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम भूपेश, बोले – ‘किसान के कर्जा माफ़ होथे त ये मन ला पीरा होथे’
राजनांदगांव। खैरागढ़ उपचुनाव में अब केवल गिनती के दिन बचे हुए हैं। सीट जीतने के लिए दोनों दलों ने ताबड़तोड़ तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल ने पिपरिया के बाद अमलीडीह कला में आमसभा को सम्बोधित किया जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में सभा करते दिखे ।…
