चार पुलिस कर्मियों ग्रामीणों को झूठी केस में फ़साने रची साजिश, शिकायत मिलने पर एसएसपी ने किया लाइन अटैच
बिलासपुर। जिले में पुलिस की शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है। यहां चार पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को फर्जी केस में फ़साने की साजिश रची थी। लेकिन इससे पहले एसएसपी पारुल माथुर तक इस मामले शिकायत पहुंच गई। जिसके बाद एसएसपी ने चारों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल वरिष्ठ…
