मनरेगा के क्रियान्वयन में बलौदा बाजार जिले को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान
आलोक मिश्रा *रोजगार निर्माण,जल संरक्षण सहित औसत सृजित मानव दिवस जैसे 17 प्रमुख बिंदुओं के आधार पर मनरेगा के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान* *हफ्ते भर के भीतर जिलें कि एक और बड़ी उपलब्धि* बलौदाबाजार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रोजगार निर्माण,जल संरक्षण सहित औसत…
