बिलासपुर। न्यायधानी से बीते दो दिनों ने आगजनी के अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में ख़बर आई है कि शहर में एक 3 मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके ऊपर का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस दौरान आसमान में पूरा काले धुंए छाए रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि अग्रसेन चौक के पास एक सीट कवर की तीन मंजिला दुकान है। यहां कल दोपहर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। बताया गया कि जैसे ही ऊपरी हिस्से में आग लगी। उसके लपटें दिखने लगीं। कुछ देर बाद उसके ऊपर का एक हिस्सा नीचे गिर गया। राहत की बात ये रही कि उस समय वहां कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आस-पास के लोगों ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण दुकान बंद थी। जिसकी वजह से कोई अंदर नहीं था। लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी दमकल की टीम को दी थी। फिर मौके पर पहुंची टीम ने करीब आधे घंटे तक मशक्कत की। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है।