राजिम माघी पुन्नी मेला में मिल रहा है 10 रूपये में भर पेट भोजन…

राजिम। माघी पुन्नी मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और मेलार्थियों के लिए दाल-भात केन्द्र लगाया गया है, जहां 10 रूपए में पेट भर भोजन दिया जा रहा है। उक्त दाल-भात केन्द्र का संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मेला गरियाबंद जिला द्वारा 16 दाल भात केन्द्र का आबंटन किया गया है। इसी तरह रायपुर जिला और धमतरी जिला में भी दाल भात केन्द्र लगाया गया है।

 

माता रानी महिला स्व सहायता समूह राजिम के अध्यक्ष धनेश्वरी वर्मा ने बताया कि 10 रूपये में दाल भात खिलाकर यहां आए लोगों की सेवा कर रहे हैं। श्रीराजीव लक्ष्मी नारायण स्व सहायता समूह के केशरी तम्बोली ने बताया कि मेला में पहुंचने वाले कोई भी भूखे न जाए, इसी उद्देश्य को लेकर दाल-भात केन्द्र का संचालन कर रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि उनकी समूह विगत 7 वर्षो से दाल भात सेंटर का संचालन कर रहे है। मेले घुमने आये रायपुर निवासी गणेश निर्मलकर अपने 6 सदस्यों के साथ मेला घुम रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हे इस बात की चिंता थी कि मेला में केवल नास्ता ही मिलेगा, लेकिन दाल-भात सेंटर का बैनर देख खुशी हुई और भोजन करने पहुंच गए। जमीन में बैठक कर पारंपरिक रूप से पत्तल में भोजन करने से बहुत ही आनंदित लगा। मड़ेली छुरा से आए ग्रामीणों ने बताया कि वे प्रतिवर्ष राजिम मेला में आते है, यहां आने पर खाना की बिल्कुल भी चिंता नहीं करते। मेला घुमने के बाद हम सीधे दाल भात सेंटर पहुंचकर भोजन करते हैं।