दुर्ग। भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में रविवार की रात एक पुलिसकर्मी में खाकीवर्दी का रौब सरचढ़कर बोला। जानकारी के मुताबिक़ नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए जमकर गाली गलौज की। इस घटना की शिकायत के बाद खुर्सीपार थाने ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
बता दें कि, खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक आरक्षक कुंदन सिंह (29) न्यू इंदिरा चौक खुर्सीपार में रहता है। वह इस समय पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि अंडा चौक में चाट गुपचुप का ठेला को लेकर उपजे विवाद में पुलिस आरक्षक ने युवक की पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद प्रवीण ने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरक्षक कुंदन की शिकायत पर भी काउंटर केस दर्ज किया है।