रायपुर। राजधानी से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ महादेव घाट में नदी किनारे नवजात का शव पानी में तैरते मिला है। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। मामला डीडीनगर थाना इलाके की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक-डेढ़ घंटे पूर्व डायल-112 को इस संबंध में सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पंचनामा के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की पतासाजी की जा रही है।