कांकेर। जिले में बुधवार की रात एक सड़क हादसा होने की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पुलिस वाहन की टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस टीम पंखाजूर व्यवहार न्यायालय से एक आरोपी को लेकर जा रहे थे, इस दौरान आरोपी ने वाहन की स्टेरिंग घुमा दी और विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि महिला और एक युवक नदी में जा गिरे। बडगांव थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ देर रात कोटरी नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। सुबह महिला सुबह महिला का शव बरामद हो गया है। जबकि युवक की तलाश की जा रही है। नदी में करीब 15 फीट से अधिक पानी है। हादसे में वाहन सवार 2 जवान और आरोपी को भी चोट आईं हैं। उन्हें बड़गांव के अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। अभी तक मृतकों के नाम पता नहीं चल सके हैं।