धमतरी। जिले में 8वी की छात्रा ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है जिससे सभी माता पिता सहम गए हैं। मामला ग्राम गढ्डोंगरी के डुबानपारा का है जहां छात्रा का शव घर के कमरे की छत में लटकता हुआ मिला हैं। इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गढ्डोंगरी के डुबानपारा निवासी वंदना नेताम ने घर के कमरे की छत के हुक पर रस्सी से फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। छात्रा 8वीं में पढ़ती है, और उसकी परीक्षा भी हो रही थी। छात्रा घर में अपने माता पिता और भाई के साथ रहती थी। घटना के समय पिता और बड़े भाई काम से घर के बाहर गए हुए थे।