PTRSU : ‘जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा’ की मांग पर अड़े छात्र, आज NSUI विद्यार्थियों संग विवि का करेंगे घेराव

रायपुर। राजधानी स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर NSUI विद्यार्थियों के साथ विवि का आज घेराव करेंगे।

बता दें कि कोरोना कम होते ही विवि ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने जा रही है। ऐसे में अब छात्र जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग कर रहे हैं। जबकि छात्र ऑनलाइन अथवा ब्लाइंडेड मोड में परीक्षा चाहते हैं।

इसके साथ ही छात्र परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने, 60 फ़ीसदी सिलेबस के साथ परीक्षा आयोजित करने और सभी विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि विवि ने ऑफलाइन परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं।