Durg : फ़िल्म डायरेक्टर ‘अनुराग बसू’ बने भिलाई नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता के लिए करेंगे जागरूक… अलग-अलग विधाओं के 20 लोगों की मिली जिम्मेदारी

दुर्ग। भिलाई नगर निगम ने लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के लिए 20 ब्रांड एम्बेसडर का चयन किया है। इन ब्रांड एम्बेसडर की सूची में बॉलीवुड फ़िल्म के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बसू का नाम भी शामिल हैं।

बता दें कि भिलाई के महापौर ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडर का चयन अलग-अलग क्षेत्रों में परांगत व्यक्तियों को रखा है, जिसमें समाज सेवक, पत्रकार, डॉक्टर, व्यवसायी आदि शामिल हैं। यह चयन विधायक देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर किया गया है।

ये लोग बने ब्रांड एम्बेसडर
फिल्म जगत से अनुराग बसु, उद्योग जगत से केके झा व नितिन गुप्ता, शिक्षा जगत से राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय ओझा, संतोष राय, आरिफ खान व सचिन प्रताप सिंह, सामाजिक गतिविधियों से के.चंद्रशेखर, मुन्ना साहू, संत कुमार केसकर, नितिन फुले, धनराज पारेड, जय गोविंद यादव, चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर चिरंजीवी, पत्रकारिता जगत से राजेंद्र सोनबोइर अन्य क्षेत्रों से संजय जैन, दिलीप देवांगन, राकेश मल्होत्रा और राम जसपाल को भिलाई निगम के लिए स्वच्छता एम्बेसडरों नियुक्त किया गया है।