Dantewada : 19 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया कटेकल्याण तहसील का घेराव, लोगों ने किया जमकर हंगामा…

दंतेवाड़ा। जिले में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कटेकल्याण तहसील कार्यालय का घेराव किया है। वहीं इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से मुश्तैद थी लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस को चकमा देते हुए जंगल के रास्ते से ब्लॉक मुख्यालय पहुँच गए। जहाँ पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। वहीं काफी देर तक ASP राजेंद्र जायसवाल ने ग्रामीणों को समझाइश दी और उन्हें शांत किया।

बता दें कि 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज कटेकल्याण ब्लॉक के अध्यक्ष, भीमसेन मंडावी ने कहा कि, हम 19 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के सदस्य और सरपंचों के साथ ग्रामीण पहुंचे थे। इसके साथ ही हमने छग की राज्यपाल अनुसूइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।

यह है ग्रामीणों की प्रमुख मांग
• मनरेगा की मजदूरी 450 रुपए की जाए।
• जिस भूमि का शासन अधिग्रहण करती है उसे ग्राम सभा की अनुमति के बिना न किया जाए।
• 15 साल पहले से संचालित स्कूल एवं आश्रमों में नए भवन स्वीकृत किए जाएं।
• धान बिक्री के पश्चात 15 दिवस के भीतर शासकीय दर के आधार पर राशि प्रदान की जाए।
• हर विभाग के रिक्त पदों के आधार पर नई भर्तियां निकाली जाएं।
• पूर्व में नक्सली के नाम पर किसी व्यक्ति को जेल में बंद कर रिहाई के पश्चात उन्हें पुनः सरेंडर न कराया जाए।
• गश्त पर निकलने वाले जवान ग्रामीणों से लूटपाट एवं अत्याचार न करें।
• NMDC की भर्तियों में रोस्टर का पालन करते हुए भर्ती की जाए।
• फर्जी मुठभेड़ में ग्रामीणों को मारने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाए।
• DRG जवान ग्रामीणों को नक्सली बताकर पकड़कर ले जाना बंद करें।
• बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता दें।
• गुड़से ग्राम पंचायत की पांडे कवासी मामले में न्यायिक जांच की जाए। उनके परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाए।