संपत्ति कर जमा न करने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इतनी तारीख तक जमा करते सकते हैं मकानों के टैक्स…

रायपुर। राजधानी में संपत्ति कर भुगतान की आज अंतिम तिथि थी। इसके बाद कर जमा न कर पाने वाले लोगों को 6 प्रतिशत की पैनाल्टी लगती वहीं भवनों को सील करने का भी आदेश था। जिसके बाद आनन फानन सब काम धाम छोड़ रहवासी अपने घरों और व्यावसायिक भवनों का कर अदा करने निगम से लेकर ज़ोन पहुंच गए।

खौफ का आलम ये था कि जिन लोगों ने लम्बे समय से शुल्क नहीं दिया था उन्होंने भी कर अदा कर दिया है। वहीँ सभी जोन कार्यालयों में खासी भीड़ भी थी। अब इस मामले में राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए राजधानी वासियों को राहत देते हुए कर जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। जारी आदेश के अनुसार संपत्ति कर जमा करने की तारीखों में 15 दिन और बढ़ा दिए हैं। यानी अब लोग 15 अप्रैल तक संपत्ति कर जमा कर सकते हैं। आपको बता दें इस साल संपत्ति कर में शासन को काफी मुनाफा भी हुआ है। वहीं इसके पहले ये भी आदेश जारी किया गया था कि आज गुरुवार को टैक्स अदा करने पहुंचे आखिरी व्यक्ति का भी टैक्स जमा किया जाएगा।