साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक दिख रही थी लपटें…

दुर्ग। भिलाई स्थित एक साबुन फैक्ट्री में बीते गुरुवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की ख़बर लगते ही इलाके में हडकंप मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भिलाई स्टील प्लांट और नगर निगम की दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर स्थित सूरी साबुन फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। साबुन में मिलाने वाले कैमिकल में आग लगने से आग काफी फैल गई। कैमिकल से भरे ड्रमों में ब्लास्ट होने से आग आसपास की दूसरी फैक्ट्री में भी फैलने लगी थी।

बताया गया कि आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए 5-6 घंटे लगे। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री के लोगों ने तुरंत बीएसपी और छावनी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।