धमतरी। यहां बोटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, सोंढूर डेम में बोटिंग के दौरान बोट पलट गई जिससे उसमे सवार 7 युवक और युवतियां डैम में डूब गए। इस घटना के बाद 5 लोग किसी तरह पानी से बाहर आ गए, वही दो लड़कियां अब भी गायब बतायी जा रही हैं। गोताखोर अभी भी उनकी तलाश में जुटे हैं। गरियाबंद के धवलपुर से तीन लड़के व चार युवतियां शादी में शरीक होने धमतरी के बेलरबहरा आए हुए थे जिसके बाद वे आज दोपहर बोटिंग करने सोंढूर डेम पहुंचे थे।
युवक-युवतियां डैम में बोटिंग कर ही रहे थे कि अचानक बोट में पानी भरना शुरू हो गया। बोट में पानी भरता देख कर वे खबर गए और दो लोगो ने नदी में छलांग लगा दी जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। जिसके बाद 5 लोग किसी तरह बाहर आ गए पर मोनिका व बिंदिया नाम की लड़की गहरे पानी मे समा गए। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस गोताखोरो की टीम लेकर डेम में पहुंची और दोनो लड़कियों की तलाश शुरू की पर अब तक उनका कोई पता नही चल पाया है। वही डूबने से बचे एक युवक को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।