रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार, कहा – अपने कार्यकाल में 9 जिला बनाए मगर जीते सिर्फ एक जगह

रायपुर। खैरागढ़ चुनाव जीतने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच एक बार फिर से कोल्ड वार शुरू हो गया है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिला बनाने पर सरकार को ताना दे रहे हैं वहीँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उसपर जमकर पलटवार कर रहे हैं। अपने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरे में जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम रिकॉर्ड मतों से जीते हैं, जिसके बाद 3 घंटे में ही हमने जिला बनाने की घोषणा कर दी। इस जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगी है। मैं खैरागढ़ की जनता को फिर से धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि जिला बनाना भी जीत का एक कारण हो सकता है, लेकिन सब कुछ वही नहीं है। यदि जिला बनाने से ही चुनाव जीतते, तो रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में 9 जिला बनाएं, लेकिन केवल मुंगेली में ही जीत दर्ज कर पाए।

वहीं, रमन सिंह के अलार्मिंग वाले बयान पर कहा कि खैरागढ़ को रमन सिंह ने मातृभूमि कहा था, वहां वो बुरी तरह से पराजित हो गए। रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देता है। हम अच्छा काम कर रहे है, इसलिए हमें बहुत से पुरस्कार मिल रहे हैं। आपको बता दें कल शनिवार चुनाव हारने के बाद डॉ रमन सिंह ने कहा था कि लगता है आने वाले समय में कांग्रेस 90 विधानसभा में 90 जिला बना देगी।

कि 3 घंटे में ही हमने जिला बनाने की घोषणा कर दी। रिकॉर्ड मत से हम जीते हैं। छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगी है। मैं पुनः खैरागढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं। वहीँ सीएम ने कहा कि रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखाई देता है।

इसके साथ ही केंद्र से छत्तीसगढ़ की लंबित राशि की मांग नहीं करने पर भाजपा सांसदों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, पर इनकी बोलती बंद है। हज़ारों करोड़ रुपये लंबित हैं, मगर भाजपा सांसद मुंह नहीं खोलते। अगर यह पैसा छत्तीसगढ़ को मिलता तो राज्य हित में होता।