रायपुर। दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी अपने जड़ें सभी राज्यों में मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं। इसी में एक नाम छत्तीसगढ़ का भी है। और आप के लिए सबसे राहत की खबर यह है कि उनकी पार्टी से जुड़े और नवनिर्वाचित सांसद डॉ. संदीप पाठक छत्तीसगढ़ से ही हैं। इसी नीति के साथ आप संदीप पाठक के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है। संदीप पाठक मुंगेली जिले में जन्मे और पले-बढ़े हैं और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने हैं। डॉ.संदीप पाठक 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आगमन पर रहेंगे जहां रोड शो और बाइक रैली के साथ ही सभा का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी है। इसमें सात हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बुनियाद रखने की तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, जिला अध्यक्ष सलीम काजी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह ने बताया कि पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने के बाद मुंगेली जिले के अंतर्गत लोरमी के रहने वाले संदीप पाठक पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी रहेंगे।
संदीप पाठक ने पंजाब में आप को जिताने में परदे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में आप के बड़े नेता के रूप में सामने लाने की रणनीति बनाई गई है। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि आप के प्रदेश प्रभारी 10 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। पंजाब कोटे से आप के राज्यसभा सांसद संदीप भी यहां पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। उन्हें संदीप पाठक की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश कराया जाएगा।
दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़
दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का अगला टारगेट छत्तीसगढ़ में पार्टी का विस्तार और विधानसभा चुनाव की तैयारी पर है। यही वजह है कि अब छत्तीसगढ़ में पार्टी की नींव मजबूत करने आप नेताओं का दौरा कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए नया नारा दिया है और कहा कि दिल्ली बदलिस, पंजाब बदलिस अब बदलबो छत्तीसगढ़।