रायपुर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। जिले की व्हीटीपी संस्थाओं में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण का विवरण इस प्रकार है।
प्रशिक्षण का विवरण :
असिस्टैंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक रूद्री, आईटीआई मगरलोड और आईटीआई धमतरी में दिया जाएगा जिसकी अवधि 400 घण्टे है और शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण होनी चाहिए। आईटीआई कुरूद तथा आईटीआई सिहावा में लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल-3 का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी अधिक 200 घण्टे की होगी। इसी तरह आईटीआई करेली बड़ी तथा अलशम्स इन्फोटेक कॉलेज नगरी में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी अवधि 400 घण्टे की होगी।
आवश्यक दस्तावेज :
इसी तरह होम हेल्थ एड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड के द्वारा, मशरूम ग्रोवर, वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा, टू सॉफ्ट हैण्डलूम विवर पाठ्यक्रम में ग्रामोदय हथकरघा कला केन्द्र नारी कुरूद में, मेसन जनरल (राजमिस्त्री) का प्रशिक्षण दया विद्यापीठ नारी कुरूद में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कौशल विकास अधिकारी ने निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक युवतियों से शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ अपनी एक पासपोर्ट फोटो के साथ छह मई तक जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय जिला न्यायालय के सामने सम्पर्क कर सकते हैं।