छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष बोले- नहीं हुई बहाल तो रोक देंगे कोयला और बिजली की सप्लाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली 23 ट्रेनों को रद्द (23 trains canceled) किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर गए है। इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीआरएम ऑफिस का घेराव (DRM office siege) कर प्रदर्शन किया साथ ही ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द रद्द हुए ट्रेनों को चालू करने की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan markam) भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे, विकास उपाध्याय, सुशील आनंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्ययकर्ताओं नें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन में शामिल हुए मोहन मरकाम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कित्ती छसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस संबंध में हमने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा तो उनका कहना था कि, कोयला संकट और बिजली संकट के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे ज्ञात होता है कि कृत्रिम कोयला और बिजली संकट पैदा करके चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है। मगर छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। केंद्र सरकार इन सभी ट्रेनों को फिर से बहाल करें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ से कोयला और बिजली की सप्लाई भी रोक दी जाएगी और कांग्रेस पार्टी और उग्र आंदोलन करेगी।