Durg News : गलती से चूहा मारने का दवाई खा गया छात्र, चली गई जान

दुर्ग। भिलाई से एक दुखद ख़बर सामने आई है। यहां आईटीआई की पढ़ाई कर रहे छात्र की जहर खाने के चलते मौत हो गई। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जाँच कार रही है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ बालोद के कजराबांधा निवासी पुरंजन कुमार साहू (21) भिलाई में रहकर आईटीआई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जिस किराए के मकान में मृतक रहता था वहाँ चूहे बहुत थे, इसलिए वह चूहों के लिए जहर रखा हुआ था। उस जहर को नमकीन में मिला कर रखा हुआ था और साथ में कुछ नमकीन अपने खाने के लिए अलग से रखा हुआ था।

मृतक जब 2 मई को आईटीआई से घर आया तो, तेज भूख लगने के चलते पैकेट से नमकीन निकाला और खा गया। आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने धोखे से जहरीला नमकीन खा लिया जिसके बाद तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसने दोस्त को कॉल करके बताया और तुरंत दोस्त ने उसे जुनवानी अस्पताल में भर्ती किया। जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई।