मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार रात रायपुर शहर में गणेश प्रतिमाओं के दर्शन-पूजन के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणपारा मोहल्ले में स्थित खादी दुकान के पाटे पर बैठकर स्थानीय लोगों से चर्चा की। भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव से पहले भी यहां ऐसे ही बैठे थे। तब लोगों ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यहां आइएगा जरूर।