Raipur Nagar Nigam की सामान्य सभा आज, एक घंटे का होगा प्रश्नकाल

महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन' नंबर लॉंच, कॉल कर दर्ज कराएं शिकायत, तुरंत होगी  कार्रवाई, Mayor Cleanliness Help Line number launched in raipur call and  file a complaint action will be ...

रायपुर | राजधानी में नगर निगम की सामान्य सभा आज यानि की गुरुवार को आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम की तैयारी निगम प्रशासन ने पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक़ अब तक 70 वार्ड पार्षदों में से 14 पार्षदों ने ही प्रश्न लगाया है। प्रश्न लगाने वालों की सूची में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, सूर्यकांत राठौर, डॉ.प्रमोद साहू, मृत्युजंय दुबे, रोहित साहू, भोलाराम साहू समेत अन्य पार्षदगण शामिल है।

एक घंटे का होगा प्रश्नकाल:-
सामान्य सभा में एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। बता दें कि इससे पहले भी निगम की सामान्य सभा कुछ दिन पूर्व आयोजित की गई थी। अब चार महीने बाद यह दूसरी सभा बुलाई जा रही है। महापौर ने सभी एमआइसी सदस्यों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी जानकारियां अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इस सामान्य सभा में गंजमंडी की जमीन बेचने, मोनेटाइजेशन, अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड के संचालन एवं संधारण का विस्तार, कालीमाता वार्ड में हाट बाज़ार के बाजू व्यवस्थापन समेत अन्य  मुद्दे गरमाने के आसार है।

सभापति प्रमोद दुबे लाटरी पद्वति से पर्ची निकालकर प्रश्नों का चयन करेंगे। प्रश्न पूछने पर संबंधित भारसाधक सदस्यों को संतोषप्रद जबाव देना होगा। यहीं नहीं प्रश्नकर्ता द्वारा जानकारी मांगे जाने पर डाक के जरिए सचिवालय जानकारी उपलब्ध कराने की व्यस्था करेगी। इस बार 14 एजेंडे पर सामान्य सभा में चर्चा होने के बाद मुहर लगेंगे।