रायपुर । मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों की खोजबीन करने के साथ ही हुक्का पिलाने वालों के संबंध में कार्यवाही करने के साथ इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों एवं हुक्का पिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
बीती रात राजधानी के कैफे में देर रात हुक्का पीते, पार्टी करते एवं हुल्लड़बाजी करते यश मेघानी, धीरज चनानी, साहिल मोटवानी, कुशाल चांवला, तनमय आनंद एवं अनुज पंजवानी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया।