दुर्ग। जिले से 35 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही घटनास्थल से शराब की बोतल, मोबाइल समेत कुछ नगद रुपए बरामद किया गया है।
बता दें कि शासकीय आईटीआई पावर हाउस के ग्राउंड के पीछे एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम के डॉ. मोहन पटेल और थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के साथ पुलिस टीम पहुंची। घटनास्थल पर मृत युवक का पेंट अलग पड़ा मिला, जिसकी जेब से मोबाइल और कुछ नगदी चिल्हर बरामद हुआ है। पुलिस को मोबाइल मिलने से शिनाख्त करने में जुटी हुई है। युवक के सिर और गुप्तांक में भी चोट के निशान पाए गए हैं। मौके से मिले सुराग में शराब की बोतल मिली है। इससे पुलिस संदेह जताया जा रहा है कि युवक को शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया गया है।