‘क्राइम पेट्रोल’ देखते हुए मामा ने दिया क्राइम को अंजाम, हवस की भूख मिटाने बिन माँ-बाप के बच्ची को बनाया शिकार, जानें पूरा मामला

कांकेर। माता-पिता के निधन के बाद मामा को पालक मानकर नानी के घर रह रही 15 वर्षीय किशोरी को इतना भी मालूम नहीं था कि एक दिन उनके मामा का नियत बिगड़ जाएगा। और मौका पाकर घिनौना हरकत करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगे मामा ने ही अपने नाबालिग भांजी से दुष्कर्म किया है। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

बता दें, 30 जनवरी की शाम आरोपी मनीष मेश्राम अपनी 15 साल की भांजी के साथ मोबाइल पर टीवी सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ देख रहा था। उल्लेखनीय है कि सीरियल में ज्यादातर यौन अपराधों को फिल्माकर दिखाया जाता है। एक ही मोबाइल पर मामा और भांजी इसी सीरियल को देख रहे थे। सीरियल के किसी सीन से उत्तेजित होकर मामा की नीयत अपनी ही सगी भांजी पर बिगड़ गई और उसने घर में किसी और के नहीं होने का फायदा उठाकर भांजी को अपनी हवश का शिकार बना डाला।

 

पीड़िता की नानी घटना के दौरान घर में नहीं थी। पीड़िता ने घटना के संदर्भ में अपनी सहेली को बताया था जिसके बाद पीड़िता की सहेली ने अपने पिता को घटना से अवगत करवाया। सहेली के पिता ने मामले को बाल कल्याण समिति तक पहुचाया जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुचा। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के माता पिता की मौत 4 साल पहले हो गई थी तबसे वह अपनी नानी के घर मे ही रह रही थी