दुर्ग। भिलाई शहर में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस बीच वैशाली नगर पुलिस ने मास्टर चाबी से वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक का नाम एस सचिन उर्फ जहर और दूसरे का किशन बंजारे हैं। बताया गया कि आरोपी कैंप 1 संग्राम चौक और जवाहर नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख रुपए कीमत की 7 बाइक और 2 मोपेड जब्त किया है। रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लावारिश हालत और घरों के बाहर खड़े वाहनों को चोरी करके उसे इंदिरा नगर कॉलेज के पीछे खंडहर में छिपा देते थे। इसके बाद ग्राहक तलाश करके सस्ते दाम में बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक मास्टरमाइंड सचिन उर्फ जहर तीन महीने पहले बालोद जेल से छूटा है। जबकि उसका दूसरा साथी तीन दिन पहले दुर्ग जेल से छूटा है। दोनों के खिलाफ 23 अपराध दर्ज हैं। दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद में आरोपियों के खिलाफ चोरी, मारपीट और चाकूबाजी के केस दर्ज है।
एएसपी संजय ध्रुव के मुताबिक आरोपी जहर उर्फ सचिन के खिलाफ वर्ष 2021 में भट्ठी थाने में राहगीर को चाकू मारने का आरोप के बाद फरार था। पुलिस ने मामले को खत्म कर दिया है। आरोपी का पता चलने पर मामले का खात्मा खोलकर जहर की गिरफ्तारी की गई।