रायपुर। राजधानी में बीते कुछ दिनों से अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है जिसने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अपराध पर अंकुश लगाने रायपुर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की है। बीते दिन गोगांव क्षेत्र में एक्टिवा सवार 2 युवक देसी कट्टा लहरा रहे थे। इस दौरान युवक घूम-घूम कर दहशत फैलाएं के लिए इलाके के लोगों को देसी कट्टा से डरा धमका रहें थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ में मालूम पड़ा कि उनके पास कट्टे का कोई वैद्य दस्तावेज नहीं था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित उइके और सतीश यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद पुलिस इस पड़ताल में जुट गयी है कि आरोपियों के पास देसी कट्टा कहां से आया।