कवर्धा। जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी जहाँ एक बकरी की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया। मामला, कुंडा थाना के अंतर्गत ग्राम गजरी नवागांव का है जहां दो पक्षों के बीच बकरी चराने जैसा मामूली विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए अपने 30-40 साथियों के साथ मिलकर बकरी चराने वाले चरवाहा के घर रात में पत्थरबाजी की और घर में आग लगा दी।
पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी और मदद की मांग की। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में
आरोपियों ने जहां आग लगाई थी वहां पीड़ित पक्ष की सारी बकरियां रखी जाती थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहायत की और एक बड़े हादसे को ताल दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आग लगाने वाले 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं लेकिन इस हादसे से गांव में तनाव की स्थिति है जिसे देखते हुए वहां अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है।