जशपुर। जिले से एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी में शामिल होने गई आदिवासी किशोरी का अपहरण कर आरोपियों द्वारा गैंगरेप किया गया है। साथ ही किशोरी के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी किया है। घटना 17 फरवरी की रात की है और पीड़ित ने अगले रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फ़िलहाल पीड़िता को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।
दरअसल, पंडरापाट क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई किशोरी को रात में 5 आरोपियों ने जबरन उठाकर सुनसान इलाके में गए। इसके बाद पीड़िता ने इसका विरोध भी किया, जिसके चलते पीड़ित को बुरी तरह से पीटते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के बाद जशपुर पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर धारा 376(d),323,506,पोक्सो 4,6 के तहत अपराध दर्ज किया है। SP विजय अग्रवाल ने बताया, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
ख़बर अपडेट की जा रही है…