लवन / आलोक मिश्रा
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन आरोपी एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
नाम आरोपी
1. रवि देवार पिता गोटेन देवार उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 दीवार पारा कसडोल
02. आशिक दीवार पिता राजकुमार देवार उम्र 20 वर्ष साकित वार्ड क्रमांक 01 देवार पारा कसडोल
कृष्णा देवार पिता कानतु देवार उम्र 18 वर्ष साकिन सुहेला
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसाइकिल लेकर लवन के आसपास घूम रहे हैं एवं मोटरसाइकिल को बिक्री करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं संदिग्ध लग रहे है की सूचना पर मौके पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे मोटरसाइकिल का दस्तावेज पेश करने कहने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जिससे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 एबी 2610 को चोरी की अंदेशा पर कब्जे में लेकर आरोपी गण से विस्तृत पूछताछ कर कोई पुख्ता सबूत नहीं देने एवं पाना पेंचिस कब्जे से बरामद होने पर आरोपी गढ़ के विरुद्ध धारा 41( 1+4) जाफौ/ 379 भादवि का इस्तगासा कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया