कलेक्ट्रेट से रिवाल्वर, देशी कट्टा, राइफल समेत कारतूस हुए चोरी, 3 माह बाद जागा प्रशासन… जानें पूरा मामला

बलौदाबाजार / आलोक मिश्रा

बलौदा बाज़ार। जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कलेक्ट्रेट परिसर के नाजरात शाखा से जब्ती कर रखे गए हथियारों को कलेक्ट्रेट के ही दो कर्मचारियों ने चोरी कर लिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पूर्व रिकार्ड का मिलान किया जा रहा था। फ़िलहाल, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया है।

वहीं मामले में मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में साफ सफाई के दौरान नाजरात शाखा कक्ष क्रमांक 65 का ताला टूटा हुआ मिला। इस कक्ष में विभिन्न दाण्डिक प्रकरणों में जब्तशुदा शस्त्र व सामान रखे जाते हैं। ताला टूटा देख कर जब्ती रजिस्टर से सामान का मिलान किया गया,जिसमे रिवाल्वर, देशी कट्टा व कारतूस कम मिले।

कलेक्ट्रेट के जिला नाजिर अजय त्रिवेदी ने थाना सिटी कोतवाली में इसकी शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने चोरी के साथ ही अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल के निरीक्षण व परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर भृत्य रोशन ध्रुव व उमेश ध्रुव का इस चोरी में हाथ होने का पता चला। पुलिस के द्वारा दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उन्होंने गितकेरा गांव निवासी प्रेमलाल ध्रुव उर्फ बल्लू के साथ मिल कर कक्ष से सीलबंद कारतूस, कट्टा, व रिवाल्वर चोरी करना स्वीकार कर लिया।

आरोपियो ने पूछ ताछ में बताया कि उन्होंने चोरी तकरीबन तीन माह पूर्व की थी पर किसी को इसका पता नही लग सका था पर रिकार्ड का मिलान करने पर उनका भांडा फुट गया। आरोपियो के कब्जे से 1 रिवाल्वर,2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस 303 बोर रायफल, एवं 4 खाली खोखे बरामद किए हैं। इसके साथ ही आरोपियो से ताला तोड़ने का औजार भी बरामद किया गया है।