दंतेवाड़ा। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में के बार फिर माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ माओवादियों ने किरंदुल-विशाखापट्नम रेल मार्ग पर देर रात एक मालगाड़ी के इंजन को आग हवाले के कर दिया। राहत की बात यह है कि ट्रेल चालक सुरक्षित है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बैलाडीला से मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर विशाखापट्नम जा रही थी। इस बीच बचेली और भांसी के पास माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। माओवादी भांसी के जंगल में घात लगाकर बैठे थे। यह इलाका बेहद संवेदनशील है। इसलिए यहां से जो भी रेल गुजरती है, उसकी रफ्तार काफी धीमी होती है। ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम भी दें तो ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े। मंगलवार की रात भी मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी।