जांजगीर। जिले के शिवरीनारायण मेले से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेले में घूमने गया था। इस बीच भीड़ में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, खरौद निवासी राज देवांगन(25) रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने गया था। वह अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। इस बीच शाम को 7 से 7.30 बजे के बीच भीड़ में से किसी शख्स ने चाकू निकाला और राज के शरीर में कई वार किए, जिससे वह वहीं घायल होकर गिर गया। हमले में राज बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राज को तुरंत ही पहले शिवरीनारायण के अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया था। बिलासपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शव का सोमवार को ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।