चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब इस कंपनी का फरार डायरेक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलौदा बाजार। प्रदेश में धोखाधड़ी कर फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ पुलिस मुहीम चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने चिटफंड कंपनी के डायरेंक्टरों को पकड़ने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने चिटफंड कंपनी सांई सुंदरम मालवा कंपनी के डायरेक्टर दिनेश बागबान को गिरफ्तार किया है।

 

 

आरोपी से पूछताछ पर पुलिस को कई बड़ीजानकारियां मिली है, जिसके आधार पर प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। आरोपी की कई स्थानों पर अचल संपत्ति है, जिसकी जानकारी प्राप्त कर कुर्की की कार्रवाई भी बलौदाबाजार पुलिस कर रही है। पहले चिटफंड कंपनी के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले के 5 आरोपियों की तलाश जारी है।