ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

बलौदा बाज़ार। भाटापारा रेलवे स्टेशन में पिछले कुछ समय से लगातार मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही थी। इस बीच रेसुब और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। 4 मार्च को स्टेशन में चेकिंग और सामान चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए महानिरीक्षक एएन सिन्हा एक संयुक्त टीम बनाकर जाँच कर राही थी।

 

 

उसी चेकिंग के दौरान सुबह-सुबह प्लेटफार्म नं-5 पर एक मोबाइल चोर मुंशी इस्माइल को एक सैमसंग प्राइम कंपनी मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मोबाइल को भाटापारा स्टेशन पर खड़ी ट्रैन से एक यात्री का चोरी किया है। मोबाइल जब्त करने के साथ आरोपी को आरपी चौकी भाटापारा लाया गया। जहां आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए जीआरपी भाटापारा ने धारा 41(1-4) Cr।P।C।, और 379 IPC के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया है।