बलरामपुर। जिले में वाड्रफनगर चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गांजे की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले में शराब समेत नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस बीच वाड्रफनगर चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पनसरा में नशीले पदार्थ की बिक्री करने एक युवक मोटर साइकिल से घूम रहा है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए चरहिया नाला पनसरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग के मोटर साइकिल में सवार पनसरा निवासी सत्यम पटेल पिता लव प्रसाद (27 वर्ष) से पूछताछ कर 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया।
अब पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (2) (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान, एएसआई राधेश्याम विशवकर्मा, आरक्षक अंकित जायसवाल, शिव पटेल, संतोष गुप्ता, आकाश तिवारी, जुगेश जायसवाल, आशीष तिग्गा, बजरंग सिंह कंवर, विवेक पाण्डेय, विनोद मांझी शामिल रहे।Ads by