दोस्तों के बीच धाक जमाने रखती थीं देशी कट्टा, अब सलाखों के पीछे ‘रिवाल्वर रानी’

 

नेशनल डेस्क। उज्जैन पुलिस ने देशी कट्टा क्वीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मक्सी रोड से पंसावा पुलिस ने बीते शनिवार को एक छात्र और एक छात्रा को पिस्टल, कट्टे व कारतूस के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने मित्र मंडल के बीच धाक बनाने के लिए देशी कट्टा के साथ सोशल मीडिया में फ़ोटो अपलोड कर रखे थे।

 

 

बता दें कि निमनवासा की रहने वाली श्यामा डाबी (20) माधव कॉलेज की छात्रा है। वह बीते शनिवार को LLB के छात्र के साथ जा रही थी इसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी में दोनों के पास से दो कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा और देशी पिस्टल मिली। हथियार के संबंध में जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने उनके मोबाइल चेक किए तो श्यामा के मोबाइल में पिस्टल और कट्टे हाथ में लिए फोटो मिल गए। उसने कबूला कि दोस्तों पर रौब बनाने के लिए उसने हथियार के साथ फोटो डाले थे।

 

 

इस संबंध में TI गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि छात्रा श्यामा के पिता मजदूरी और छात्र कृतज्ञ के पिता पंक्चर बनाकर उन्हें पढ़ा रहे हैं, लेकिन दोनों फ्रेंड्स कर धाक जमाने के लिए हथियार लेकर घूम रहे थे। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश करेंगे। वहीं पुलिस ने जो हथियार जब्त किए हैं, वो काफी पुराने हैं। देशी कट्टा व पिस्टल जंग लगे हुए हैं। दोनों के तार सोशल मीडिया गैंग से तो नहीं जुड़े हैं, पता लगाया जाएगा।