Murder : पति ने पत्नी की तकिए से दम घोंटकर की हत्या, साले को कहा- “तेरी बहन नहीं उठ रही”

बिलासपुर। जिले में हिर्री थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, आरोपी पति ने बच्चों के सामने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी के ने तकिए से मुंह दबाकर अपनी पत्नी को मार डाला। फिर साले को फ़ोन कर कहा “तेरी बहन उठ नहीं रही।“ आनन फानन में मायके वाले पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फ़रार हो गया था। वहीं पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।

बता दें कि उड़ेला निवासी लक्ष्मीचंद यादव (28) मजदूरी कर घर चलाता है। वह अपनी पत्नी नेहा यादव (24) और दो छोटे बच्चों के साथ रहता है। इस बीच बीते शनिवार को आरोपी ने भाटापारा निवासी साले को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी नहीं उठ रही है। इसके बाद घबराए मायकेवाले जब गांव पहुंचे। तब उनकी बेटी की लाश बिस्तर में पड़ी मिली। वहीं आरोपी पति गायब था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तकिए से मुंह दबाकर महिला की हत्या की गई है। इस घटना के बाद से पुलिस महिला के पति लक्ष्मीचंद की तलाश में जुट गई है।

मायकेवालों ने पुलिस को बताया कि वो लोग भाठापारा में रहते हैं। लक्ष्मीचंद यादव ने उन्हें फोन कर बोला कि नेहा की तबीयत खराब है और वह बिस्तर से नहीं उठ रही है। इस पर लड़की के भाई ने नेहा से बात कराने कहा, तब उसने फोन काट दिया। इस दौरान उनके दो मासूम बच्चे अपनी मां के पास ही थे। दो बच्चों में एक करीब दो साल का है और दूसरा एक साल का है। उन्हें यह भी नहीं पता था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है।