बिलासपुर। जिले में पिछले कई समय से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। इस बीच आबकारी अमले ने बीते रविवार को चकरभाठा ईलाके शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह पर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक़ ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यापारी ने जुगाड़ के सामान से घर में शराब की फैक्ट्री खोल रखा था। वह शराब बनाकर लोगों को बेच रहा था। आबकारी टीम जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो अधिकारियों के होश उड़ गए। ग्रामीण के साथ ही गांव में अन्य शराब बेचने वालों को पकड़ा गया है। आरोपित से 52 लीटर महुआ शराब और एक हजार 175 किलो लहान जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि आबकारी अमले को रविवार को सूचना मिली कि चकरभाठा क्षेत्र के कनेरी और पिरैया में कुछ लोग महुआ शराब बना रहे हैं। जिसका वे अवैध बिक्री भी करते हैं। इस पर आबकारी अमले ने चकरभाठा थाने की टीम लेकर कनेरी गांव में दबिश दी। गांव के जयराम धृतलहरे के ठिकाने पर आबकारी अमला तो अधिकारियों के होश उड़ गए। उसने जुगाड़ से मिनी डिस्टलरी की तरह शराब निकालने का सिस्टम तैयार कर लिया था। अब पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।